Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेः डीएम

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट आदि को निर्देश दिये है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनाये जाने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी जायेगी जिसमें सभी को उपस्थिति होना अनिवार्य है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदार को भी निर्देश दिये है कि वे अपने अपने तहसीलों में अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाये।